Political parties are targeting each other fiercely for the political battle in UP. Amit Shah is going door-to-door appealing to the people to vote. Shah conducted a door-to-door public relations campaign in Muzaffarnagar. Interacted with the public and BJP Appealed to vote in favor of.Amit Shah openly challenged SP Chief Akhilesh Yadav from Muzaffarnagar over the law and order situation in UP. -The situation of the system is not good.
यूपी में सियासी रण को लेकर पॉलिटिकल पार्टीज एक दूसरे पर जमकर निशाने साध रही हैं.अमित शाह घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील करने में लगे हैं.शाह ने मुजफ्फरनगर में घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया.जनता से संवाद किया और बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील की.अमित शाह ने मुजफ्फरनगर से यूपी की कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव को खुली चुनौती दी.अमित शाह ने अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा कि अखिलेश बाबू को लाज भी नहीं आती, वे कल यहां कहकर गए थे कि कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है.शाह ने कहा कि अखिलेश बाबू आज मैं सार्वजनिक कार्यक्रम में आंकड़े देने आया हूं, हिम्मत हो तो आपके समय के आंकड़े लेकर कल प्रेसवार्ता करिए.
#upelection2022 #AmitShah #Akhilesh yadav
up election 2022, Amit Shah in muzaffarnagar, BJP, Muzaffarnagar assembly seat, Amit shah on akhilesh yadav, Amit Shah in Deoband, Amit Shah in Saharanpur उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुजफ्फरनगर में अमित शाह ने मांगे वोट, बीजेपी, मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट, पूर्व सीएम अखिलेश यादव, मुजफ्फरनगर में बोले अमित शाह अखिलेश बाबू को लाज भी नहीं आती, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़